कोरोना वायरस से मरने वालों में ज्यादातर A ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति: रिसर्च


नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच में एक चौंका देने वाली रिसर्च सामने आई है। रिसर्च में दावा किया गया है कि ए (A) ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है। चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस की चपेट में आने से दुनियाभर में लगभग 8,000 लोगों की मौत हो गई है। जबकि भारत में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है और कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 148 हो गई है। 


ए- ब्लड ग्रुप वालों को ज्यादा खतरा


चीन के वुहान और शेन्जेन शहर में हुई शोध में यह चौंका देने वाला खुलासा हुआ है कि ए ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों को कोविड-19 से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। जबकि ओ (O) ब्लड ग्रुप वाले इसके प्रतिरोधी हो सकते हैं। रिसर्च में सामने आया कि मरने वाले ज्यादातर लोग ए ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति थे। जबकि ओ (O) ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों की मौत की संख्या ए ब्लड ग्रुप वालों से कम है।