डा0 धन सिंह रावत ने कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड 19 से बचाव एवं नियंत्रण कार्यो का भी जायजा लिया
 


 

सू0वि0/थलीसैण/पौड़ी/श्रीनगर/दिनांक 04 जून 2020,

प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास, तथा प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 धन सिंह रावत ने आज अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड थलीसैण एवं पौबो में भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत त्रिपालीसैण में लो.नि.वि. अतिथि गृह लागत 12.81 लाख तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पैठाणी के आवासीय भवन लागत 22.22 लाख के लोकापर्ण  कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौंगात दी। उन्होने क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड 19 से बचाव एवं नियंत्रण कार्यो का भी जायजा लिया।

 मा0 मंत्री डा. रावत ने अपने विधान सभा क्षेत्र के भोजन माता एवं आंगनबाडी कार्यकत्रि व जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया। जबकि अपने विधान सभा के समस्त परिवारों को एक लाख से अधिक मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके तहत उन्होने थलीसैण के अन्तगर्त करीब 12 हजार परिवारों को मास्क वितरण कर लोगों को कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षित रहने को कहा। भ्रमण कार्यक्रम के तहत उन्होने चाकीसैंण के उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने त्रिपालीसैण में लो.नि.वि. अतिथि गृह लागत 12.81 लाख तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पैठाणी के आवासीय भवन लागत 22.22 लाख के लोकापर्ण कर क्षेत्र में विकास की सौगात दी। इसके उपरान्त मा0 मंत्री डा. रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबौ का निरीक्षण किया। उन्होने इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों को चिकित्सको एवं सरकार द्वारा बताये जा रहे नियमों का पालन कर, अपने आप को संक्रमण से बचाये रखने हेतु सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए एवं मास्क का उपयोग करने को कहा। अपने विधान सभा क्षेत्र के भोजन माता एवं आंगनबाडी कार्यकत्री व जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण कार्यक्रम शुभारंभ कर इस महामारी में जरूरत मंदों को अन्न की सौगात दी साथ ही मा0 मंत्री डा. रावत श्रीनगर विधान सभा के करीब 30 हजार से अधिक परिवारों को मास्क वितरण कर रहे है। 

मा0 मंत्री ने कहा कि कोविड 19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु सरकार हर स्तर पर बेहतर कार्य कर रही है। कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड 19 के दृष्टिगत सामाग्री उपलब्ध करायी गई है। आशा वर्कर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराये जा रहे है। 

इस अवसर पर राठ विकास प्राधिकरण अध्यक्ष  शंकर सिह रावत, मण्डल अध्यक्ष भाजपा बिरेन्द्र सिह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिह रावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image