दिल्ली सहित उत्तर भारत में मौसम ने बदला मिजाज, इस सप्ताह जारी रहेगी बादलों की लुकाछिपी


नयी दिल्ली। हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुये पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग की उत्तर क्षेत्रीय पूर्वानुमान इकाई के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 48 घंटों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुये पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कुछ अन्य मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ हवा की गति में इजाफा दर्ज किया गया।





 




डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम के रुख में बदलाव के कारण इन इलाकों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह अगले चार दिनों तक मौसम के रुख में इसी तरह का उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में आगामी 26 मार्च की रात और 27 मार्च को दिन में हल्की बारिश, तेज हवायें और धूल भरी आंधी आने की संभावना है।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
Image