यूपी रोडवेज की जनरथ बस पर पथराव


एल.एस.न्यूज नेटवर्क, गोरखपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश परिवहन की जनरथ बस पर मंगलवार रात लगभग 11 बजे गोरखपुर में कुसमाही जंगल के निकट पथराव किया गया। बस में टीवी एंकर रवीश कुमार भी सवार थे। पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया। बस चालक की शिकायत पर कैण्ट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। कैण्ट थाना प्रभारी रवि राय ने बुधवार को बताया कि बस चालक अवध बिहारी ने शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ बस पर पथराव के लिए प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बस के शीशे टूट गये हैं।


बस के यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य तक ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार ने अपनी फेसबुक वॉल पर घटना साझा की। उन्होंने बस के फोटो भी डाले। उन्होंने दावा किया कि कई यात्रियों ने 112 नंबर डायल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने एसएसपी गोरखपुर को फोन किया तो उनके पीआरओ ने उठाया और उसके बाद चौरी चौरा पुलिस आयी।

 

 

एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अवकाश पर थे। हो सकता है कि उनके पीआरओ ने फोन उठाया हो। उनकी सूचना के मुताबिक पुलिस मौके पर पहुंची और चालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। हमलावर कौन थे, ये जांच के बाद ही पता लग सकेगा। उन्होंने कहा कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।