सियाचिन में जवानों को उचित संसाधन मुहैया कराए जाने चाहिए: अधीर रंजन चौधरी


नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को लोकसभा में कैग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सियाचिन में जवानों को उचित सुविधाएं नहीं मिल रहीं हैं और सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। चौधरी ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि हजारों फुट ऊंचे सियाचिन ग्लेशियर पर हमारे जवान विपरीत परिस्थितियों में देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं लेकिन कैग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वहां जवानों को उचित संसाधन मुहैया नहीं कराये जा रहे हैं।



 


उन्होंने कहा कि सियाचिन में तैनात जवानों के लिए जरूरी सभी सामान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार की है। सोमवार को संसद में पेश हुई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में अत्यधिक ऊंचे इलाकों में सेवारत जवानों के लिए जरूरी परिधान, उपकरण, बर्फ में पहनने वाले चश्मे और बूट आदि की खरीद में देरी के लिए सेना की खिंचाई की गयी है।