बिना सरकारी सहयोग के बनेगा राम मंदिर: नृत्य गोपाल दास


मथुरा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नव मनोनीत अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा है कि अयोध्या में विश्व के सबसे भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण जल्द शुरु हो जाएगा और वह भी किसी भी प्रकार के सरकारी सहयोग के बिना।  उन्होंने कहा कि जो भक्तजन चाहें, वे दान दे सकते हैं लेकिन सरकार से इस कार्य में कोई आर्थिक सहयोग पाने की कामना नहीं है। वह इन दिनों एक धार्मिक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए हुए हैं और 27 फरवरी तक रहेंगे।



 


गौरतलब है कि अयोध्या स्थित मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास मूलतः मथुरा के बरसाना क्षेत्र के करहैला गांव के निवासी हैं। उन्होंने कहा, ‘भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए सरकार से चंदा नहीं लिया जाएगा। अगर भक्तजन सहयोग देना चाहते हैं, तो वो दे सकते हैं। श्रीराम मंदिर निर्माण की तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।’’

Popular posts
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
डा0 धन सिंह रावत ने कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड 19 से बचाव एवं नियंत्रण कार्यो का भी जायजा लिया
Image
कोविड यौद्धाओं के लंबित वेतन का तत्काल भुगतान करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री निवास तक “न्याय मार्च“
Image
देश को नेता की नहीं नायक की आवश्यकता है : मोहन भागवत
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image