बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में उसका चचेरा दादा गिरफ्तार


 


राजगढ़ (मध्यप्रदेश)। पुलिस ने छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में पीड़िता के दादा के 60 वर्षीय भाई को शनिवार को गिरफ्तार किया। जिले के ब्यावरा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) एन के नाहर ने कहा, पीड़िता के दादा के भाई श्याम मेवाड़े को बलात्कार के आरोप में भादवि के सम्बद्ध धाराओं और पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।' नाहर ने शिकायत के हवाले से बताया कि शुक्रवार रात आरोपी बच्ची को अपने मकान की छत पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।


इस बीच पीड़िता की मां छत पर पहुंच गई और आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद पीड़िता की मां ने मेवाड़े के खिलाफ ब्यावरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। एसडीओपी ने बताया कि बालिका ने अपने चचेरे दादा की करतूत के बारे में पहले भी अपनी मां से शिकायत की थी, लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि वह करीबी रिश्तेदार थे।