जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित


रूद्रप्रयाग 22 जनवरी, 2020 (सू०वि०)


उप जिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी ने आज जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 23 सितंबर 2019 से वर्तमान तक जनपद में घटित 09 दुर्घटनाओं के सबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी ने 09 दुर्घटना स्थालों पर संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के अनुरूप स्थल पर क्रैश बैरियर, डेलीनेटर, पैरापिट लगाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि यातायात नियमों में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना है तद्सम्बन्धी एक चौक लिस्ट सभी टैक्सी यूनियन, कार्यालय व विद्यालयों को भेजी जाय ताकि सड़क दुर्घटनाये कम हो सके।


उपजिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सड़क किनारे जो भी वाहन खराब स्थिति में है उन्हें चिन्हित कर वहाँ से हटाने की व्यवस्था की जाय साथ ही कण्डम करवाने की भी कार्यवाही अमल में लायी जायबैठक में ए आर टी ओ मोहित कोठारी ने बताया कि परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा जनवरी 19 से दिसंबर 19 तक कुल 15844 चालान, 251 वाहनों को सीज , 248 डी एल निलंबन की संस्तुति व विभिन्न धाराओं के तहत कुल 78 लाख 67 हजार 800 रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। साथ ही आर टी ए से जनपद से 38 सड़कों को पास किया जाना है जिस संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आपतियों को दूर कर प्रस्ताव अग्रसारित कर दिया जाएगा।


बैठक में पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों का अधिकांश बिन्दुओं में परिपालन हो जाने पर उपजिलाधिकारी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। बैठक में उपजिलाधिकारी जखोली एन एस नगन्याल, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली, आर आई रोमेश अग्रवाल, टी टी ओ सुंदर लाल पांडेय, ई ई लोनिवि ऊखीमठ मनोज दास, सहायक अभियंता लोनिवि अजय थपलियाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।