ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्राड गेज रेल लाईन परियोजना

 



 


सू0वि0/पौड़ी/दिनांक 10 अगस्त, 2020
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्राड गेज रेल लाईन परियोजना के लिये जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत ग्राम मुतन्या लग्गा काण्डी, पट्टी रावतस्यूं, तहसील श्रीनगर की 0.572 है0 भूमि अर्जन हेतु प्रस्तावित है। जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि अर्जन अधिनियम के अधीन निजी नाप भूमि के अधिग्रहण से प्रभावित कुटुम्बों का सामाजिक समाघात अध्ययन कराया गया है। सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन तथा लोक प्रयोजन के अवधारण तथा समाघात प्रबन्ध योजना मंे प्राप्त मुख्य निष्कर्षों को स्पष्ट करने, निष्कर्षो के प्रति पुष्टि चाहने और उन्हें अंतिम दस्तावेजो मंे सम्मिलित करने के लिये अतिरिक्त सूचना व कुटुम्बों के मत अभिलिखित किये जाने हेतु समुचित सरकार प्रभावित क्षेत्र में तहसीलदार श्रीनगर की अध्यक्षता में दिनांक 13 अगस्त, 2020 को पंचायत भवन मुतन्या लग्गा काण्डी में अपराह्न 12ः00 बजे जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त प्रभावित कुटुम्ब तथा जनप्रतिनिधि जन सुनवाई में प्रतिभाग कर परियोजना के संबंध में अपने सुझाव/विचार अभिव्यक्त करेंगे। अपेक्षक निकाय एवं पदाभिहित भूमि अर्जन और पुनर्वासन एवं पुनव्र्यवस्थापन कृत्यकारियों के प्रतिनिधि भी जन सुनवाई मंे उपस्थित रहेंगे। जनसुनवाई की समाप्ति के पश्चात् प्राप्त सम्मूर्ण प्रतिपुष्टि एवं एकत्रित सूचना के विश्लेषण करने के पश्चात् पुनरीक्षित सामाजिक समाघात रिपोर्ट एवं प्रबन्ध योजना में सम्मिलित किया जायेगा।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
कम बजट में दिल्ली के आसपास घूमने की यह हैं बेहतरीन जगहें
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पर्यटन के साथ ही आध्यात्मिक सुख भी मिलता है ऋषिकेश में
Image