सू0वि0/पौड़ी/दिनांक 11 अगस्त, 2020
कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण-दैनिक सूचना, मेडिकल हेल्थ बुलेटिन
जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है। लाॅक डाउन को लेकर जनपद में जिला मजिस्टेªट श्री धीराज सिह गर्ब्याल द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गम्भीरता से संपादित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से आज दिनांक 11.08.2020 को समय 01ः30 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 15207 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमंे से 12397 नेगेटिव, 2530 लम्बित तथा 280 एक्टिव थे। एक्टिव केस 280 में से 217 ठीक हुए, 04 की मृत्यु हुई, जबकि 59 एक्टिव है।
जनपद में वर्तमान समय में 47 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमंे 06 बेस हाॅस्पिटल श्रीनगर तथा 41 बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 88 लोग हैं, जिनमंे 18 नर्सिंग काॅलेज डोबश्रीकोट, 18 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 47 सीसीसी कोड़िया कैम्प मंे तथा 05 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में है। जनपद में 20 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 06 जी.एम.वी.एन. पौड़ी, 11 जूनियर हाईस्कूल गस्टरगंज, 02 वनप्रस्थ आश्रम ट्रस्ट तथा 01 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है।
आइसोलेशन से भर्ती 388 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 331 के निगेटिव तथा 57 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आया। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 14485 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 11744 के निगेटिव, 2530 के लंबित तथा 211 पाॅजिटिव (जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के) रिपोर्ट आया। जनपद में 2064 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा क्वारंटाइन पर निवासरत लोगों कोे उचित समयावधि तक क्वारंटाइन पर रहने की आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही नियत समय पर खाॅसी, जुखाम, बुखार, कफ, साॅस की तकलीफ आदि रोग की लक्षण होने पर करीब के स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840, तथा वार रूम कोविड 19 दूरभाष नम्बर 01368-222213, पर सूचित करने की निर्देश दी गई। जबकि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारियांें को भी क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल सूचना देने को निर्देशित की गई है।
जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है