सू0वि0/पौड़ी/दिनांक 31 जुलाई, 2020
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनपद के होमस्टे के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में 37 आदमखोर बाघों को मारकर लोगों को राहत की सांस दिलाने वाले जाॅय हुकिल को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके तहत जिलाधिकारी ने जाॅय हुकिल द्वारा होमस्टे बनाने हेतु पर्यटन विभाग को दान दी जाने वाली भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस स्थल पर खिर्सू में बने होमस्टे की तर्ज पर होमस्टे विकसित किया जायेगा, जिसमें जाॅय हुकिल बाहर से आने वाले होमस्टे पर्यटकों के साथ अपने नरभक्षी बाघों के शिकार में बिताये गये दिनों के अनुभव साझा करेंगे तथा उत्तराखण्ड के अन्य रहन-सहन, संस्कृति, परिवेश आदि की जानकारी भी देंगे। इससे क्षेत्र में पर्यटकों में उक्त तथ्यों को जानने की जिज्ञासा बढ़ेगी तथा इससे पर्यटन को गति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के अन्य होमस्टे पर भी जाॅय हुकिल के माध्यम से लोग पहुंच सकेंगे।
इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जाॅय हुकिल, विनोद चैफिन सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
जाॅय हुकिल को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की कवायद शुरू