वैज्ञानिकों से सर्वे व रिपोर्ट के आधार पर ही सिंचाई विभाग प्राकलन बनाए

रुद्रप्रयाग 02 जून 2020

जनपद में नदियों के पुनरुद्धार व सुधारीकरण में भूगर्भ  तकनीकी संस्था से कराया जाय सर्वे। जल संरक्षण व सम्वर्द्धन व वृक्षारोपण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि नदियों के पुनरुद्धार हेतु गोविंद वल्लभ पंत या वाडिया भू गर्भ वैज्ञानिक संस्था के वैज्ञानिकों से सर्वे व रिपोर्ट के आधार पर ही सिंचाई विभाग प्राकलन बनाए। प्राकलन में कार्यों का समय निर्धारित कर कार्य शुरू किया जाए। जल संरक्षण कार्यों के लिये जनपद के पुराने स्त्रोतों का पौराणिक विधि से सुधारीकरण के मॉडल विकसित करने, पोषण वाटिका को भी मनरेगा योजना के अंतरगत स्थापित किया जायेगा जिसमे की ग्राम स्तर पर पोषण वाटिका बनने से जो पोषण सम्बंधित समस्या होती हैं उसे कुछ कम किया जा सके।
वर्तमान वर्ष में हरेला दिवस के अवसर पर चारा विकास नर्सरी को बड़े पैमाने पर विकसित करना होगा। इसके लिये जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया जाना है वे वृक्षारोपण स्थल की सूची मुख्यविकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे एक स्थल पर एक ही विभाग करे व कार्यों की डुप्लीकेसी न हो। नमामि गंगे योजना के अंतरगत चोपडा, धारकोट, क्वीली, कुरझन में 16.5 लाख की योजना को जीओ हाइड्रोलॉजी के अनुसार मैपिंग की जाय व उसके पश्चात  जल श्रोतो की कुल संख्याओं की जानकारी ली जाय। इस अवसर पर मुख्यविकास अधिकारी मनविंदर,ऐ पी डी रमेश कुमार,  पी ई एम एस नेगी, एस डी ओ महिपाल सिंह सिरोही, रिलायंस फाउंडेशन प्रकाश सिंह सहित ने अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
Image
आखिर 15 अगस्त 1947 की आधी रात को ही क्यों मिली थी आजादी, कैसा था पहला स्वतंत्रता दिवस ?
Image