दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 150 से अधिक मामले दर्ज, हिरासत में लिए गए 3,195 लोग


नयी दिल्ली।  कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को 150 से ज्यादा प्राथमिकियां दर्ज की गयीं तथा 3,195 लोगों को हिरासत मे लिया गया। दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) के तहत 156 प्राथमकियां दर्ज की गयीं।





 




दिल्ली पुलिस कानून की धारा 65 (पुलिस अधिकारियों के तर्कपूर्ण निर्देशों का पालन करने संबंधी) के तहत 3,195 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि धारा 66 के तहत 365 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए शुक्रवार को कुल 931 पास जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image