कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने को सभी कदम उठा रही है सरकार, दवाओं की कमी नहीं: गौड़ा


अहमदाबाद। रसायन और उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए कई कदम उठा रही है और देश में दवाओं और उसके कच्चे माल की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में इस बीमारी के असर को पूरी तरह रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। गौड़ा ने कहा, ‘‘ देश में दवाओं के विनिर्माण में उपयोग होने वाले कच्चे माल (एपीआई) की कोई कमी नहीं है। हमारे पास देश में पर्याप्य मात्रा में दवा और उसका कच्चा माल उपलब्ध है।’’



 


गौड़ा यहां दवा उद्योग पर पांचवी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन औषधि विभाग, गुजरात सरकार और उद्योग मंडल फिक्की ने किया था। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों के लिए दवा क्षेत्र का उत्पादन बनाए रखने के लिएकच्चे माल की कोई कमी नहीं है। ‘हमारी सरकार देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठा रही है। अभी यह चिंता की बात नहीं है।’’


गौड़ा ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस एक चुनौती है और हम इससे निपटने की जरूरत के मुताबिक सभी प्रयास कर रहे हैं।’’ मंगलवार को सरकार ने पैरासिटामोल जैसी सामान्य दवाओं समेत 25 अन्य एपीआई और दवाओं के देश से निर्यात पर रोक लगा दी थी। सरकार ने यह फैसला देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद दवाओं की कमी को रोकने के सिलसिले में किया है।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image