जी.आई. एण्ड टी.आई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित दस दिवसीय सरस मेला 2020

सूचना/पौड़ी/श्रीनगर/दिनांक 02 मार्च, 2020

जनपद के जी.आई. एण्ड टी.आई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित दस दिवसीय सरस मेला 2020 के सोमवार को आठवें दिवस के आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्रीमती मनीषा पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर, मेले परिसर में स्थापित स्टाॅलों का निरीक्षण कर उत्पादों के बारे में गहनता से जानकारी लेते हुए, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उत्पाद की बिक्री के बारे में भी जानकारी ली।

प्रमुख सचिव श्रीमती पंवार ने मेले में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में यह मेला पहली बार आयोजित कि गई है। जिसको लेकर उन्होने राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है। कहा कि आने वाले समय में इस तर्ज पर अन्य जनपदों में भी मेला आयोजित की जायेगी। उन्होने महिलाओं की स्वयं सहायता समूह की कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होने समूहों की एग्रोप्रोसेसिंग यूनिटों का भी निरीक्षण किया है। जहां बहुत अच्छे कार्य हो रहे है। उन्होने आईएलएसपी एवं एनआरएलएम के तहत एग्रोप्रोसेसिंग यूनिट बेहतरीन तरीके से स्थापित की गई है। कहा कि उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने हेतु ग्राम्य विकास विभाग के सहयोग से बेहतर व्यवस्था बनायी जायेगी। उत्पादों को नीतिगत रूप से हिलांस बा्रॅण्ड के बाजार पर लाया जायेगा। 

इस मौके पर प्रमुख सचिव श्रीमती पंवार ने स्वयं सहायता समूह कल्यासौड ब्लाक खिर्सू को उत्साह वर्धन हेतु एक लाख का सीसीएल चैक वितरण किया। जबकि शिव स्वयं सहायता समूह सरणा एवं जयधारी उत्पादकता समूह सरक्याणा कल्जीखाल को भा एक एक लाख की चैक वितरण किया। वही अन्य समूहों को भी अधिकारियों द्वारा चैक वितरण किया गया। 

मुख्य विकास अधिकारी हिमाशुं खुराना ने प्रमुख सचिव श्रीमती पंवार, अपर सचिव ग्राम्य विकास रामविलास यादव, एवं अन्य गणमान्य को बासा होम स्टे की स्मृति चिन्ह भेंट की। 

इस मौके पर महिला मंगल दलों एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति दी गई। जबकि एपीडी सुनील कुमार ने जनपद में स्वयं सहायता समूह की गतिविधियो की विस्तृत जानकारी दी। जबकि डीडीओ पौडी वेदप्रकाष, डीडीएम नर्बाड भूपेन्द्र सिह, एलडीएम नन्द किशोर शाह ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।  

मंच का संचालन गणेश खुगशाल गणी द्वारा किया गया।

Popular posts
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
यह कैसा न्यायः
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image