देश में दंगों का गुजरात मॉडल लागू कर रही भाजपा : ममता

 



कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा “राज्य प्रायोजित नरसंहार” थी। उन्होंने कहा कि भाजपा देशभर में “दंगों का गुजरात मॉडल” लागू करने की कोशिश कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हु‍ए बनर्जी ने रविवार को शहर में हुई अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिए जाते हुए “गोली मारो..” के विवादित नारे लगाने वालों की निंदा की। उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली में मासूम लोगों की हत्या से अत्यंत दुखी हूं। मेरे विचार से यह नरसंहार था...दिल्ली में हिंसा राज्य प्रायोजित थी।’’



 


बनर्जी ने दावा किया कि यह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के कारण हुआ कि दिल्ली में “इतने सारे लोग मारे गए”। उन्होंने कहा कि “अमित शाह को यह बात अपने जहन में रखनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि भाजपा को दिल्ली दंगों के लिए माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा पश्चिम बंगाल समेत पूरे भारत में दंगों का गुजरात मॉडल दोहराने की कोशिश कर रही है।”

Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
Image