नयी दिल्ली। निर्भया बलात्कार और हत्या मामले में नया डेथ वारंट जारी करने के मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि चारों दोषियों को 20 मार्च की सुबह 5:30 पर फांसी दी जाएगी। आपको बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों ने अपने सभी कानूनी विकल्प इस्तेमाल कर लिए हैं, इसलिए अब उन लोगों की फांसी टलने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है।
दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज हो जाने के बाद प्रशासन ने नया डेथ वारंट जारी करने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद 21 मार्च का दिन फांसी के लिए मुकर्रर किया गया है।