योगी की रैली पर आप गरम, कहा- बीजेपी फैलाना चाहती है अशांति

 



एल.एस.न्यूज नेटवर्क नयी दिल्ली। दिल्ली की सत्ता में 21 साल बाद वापस लौटने के लिए पूरा जोर लगा रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव प्रचार के लिए मैदान में स्टार प्रचारकों की भारी फौज उतार दी है। स्टार प्रचारकों में शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली में पांच जनसभाएं कर पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। लेकिन आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से दिल्ली चुनाव में बाधा डालने के लिए 'कुछ खास राजनीतिक दलों द्वारा 'अशांति और हिंसा को लेकर रची जा रही साजिश को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस एवं अन्य एजेंसियों को उपयुक्त कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की।


आम आदमी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर कहा कि उसे अपने स्रोतों से पता चला है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगाड़ने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने के लिए कुछ खास असामाजिक तत्व कुछ खास राजनीतिक दलों के साथ मिलीभगत कर अशांति एवं हिसा फैलाने की साजिश रच रहे हैं।


इसके साथ ही आप नेता संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ दिल्ली में आकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपशब्द बोल रहे हैं। उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रहे। योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान के अनुसार अरविंद केजरीवाल के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय सिंह ने कहा, कि तुरंत प्रभाव से योगी आदित्यनाथ को गिरफ्तार किया जाए। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा चुनाव में हार से डर रही है और दिल्ली के माहौल को बिगाड़ना चाहती है। बता दें कि यूपी के सीएम योगी दिल्ली के करावल नगर, आदर्श नगर, नरेला, रोहिणी और बादली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दिल्ली में योगी आदित्यनाथ की 12 जनसभाएं होनी हैं।