एल.एस.न्यूज नेटवर्क, नयी दिल्ली।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं, लेकिन आयोग की ओर से कुल कितने प्रतिशत मतदान हुए हैं स्पष्ट नहीं किये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने खासी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली में मतदान का प्रतिशत जारी किया गया। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान बल्लीमारान में 71.6% और सबसे कम 45.4% दिल्ली कैंट में हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने साफ किया कि देर रात तक चली मतगणना के चलते वोटिंग पर्सेंट के फाइनल आंकड़े जारी करने में देर हुई।