वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये है सबसे रोमेंटिक जगह


वेलेंटाइन डे पर प्यार में डूबा हर कपल अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल प्लान करता हैं। इस प्लानिंग को और खूबसूरत बनाने के लिए हम आपके लिए ये स्पेशल आर्टिकल लेकर आये हैं कि आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ कौन सी बेस्ट लोकेशन पर जाए जहां आपका और आपके पार्टनर का दिल बाग-बाग हो जाए- 


 


 

हम बात करेंगे दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस  की। इस जगह को दिल्ली का दिल यूं ही नहीं कहा जाता, इस जगह में बसा हैं देश का इतिहास। कनॉट प्लेस को दिल्ली का सबसे बड़ा व्यवसायिक एवं व्यापारिक केन्द्र है। इसका नाम ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य ड्यूक ऑफ कनॉट के नाम पर रखा गया था। इस मार्केट का डिजाइन डब्यू एच निकोल और टॉर रसेल ने बनाया था। यह मार्केट अपने समय की भारत की सबसे बड़ी मार्केट थी।

 

कनॉट प्लेस के इनर सर्कल पर अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड के कपड़ों के शोरूम, रेस्त्रां और बार हैं। अगर आप यहां आते है तो आपका वेलेंटाइन डे काफी स्पेशल बन सकता हैं। यहां वेलेंटाइन डे पर खास तरह की सजावट की जाती हैं। सर्कल पर आपको फूलों से सजी दुकानें मिल जाएंगी। आगे जनपथ रोड पर आपको वेलेंटाइन डे के लिए स्पेशल गिफ्ट भी मिल जाएंगे यहां पर खरीदारी के लिए बहुत कुछ है। गुजराती और राजस्थान की हाथ से बने पर्स और कपड़ों को आप यहां खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप यहां सर्कल पर घूम सकते हैं। यहां का माहौल और लोगों का बज काफी शानदार होता है।

 

इसके अलावा आपको बताते है कनॉट प्लेस के स्वाद के बारे में तो जनाब कनॉट प्लेस में ऐसे ऐसे रेस्त्रां है जहां का खाना अगर आप खा लेंगे तो आपको वो स्वाद कही और नहीं मिलेगा। अगर सस्ते में अच्छा और लजीज स्वाद चाहिए तो आप जैन चावल वाला रेस्त्रां का खाना खा सकते है। यहां के खाने का स्वाद लाजवाब हैं।

 

रेस्त्रां के अलावा यहां रेस्त्रां और बार भी जहां खूब पार्टियां होती हैं। आप वहां पर भी एंजोय कर सकते हैं। कुछ केफे यहां पर काफी फेमस है जैसे My Bar, Where House Cafe, MRP Cafe, Lord Drinks, Volt Cafe. यहां पर वेलेंटाइन डे पर जश्न का माहौल होता हैं। लेट नाइट पार्टी होती हैं।

 

तो अगर आप इस वेलेंटाइन डे पर दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में आते है तो जाहिर हैं कि आपका दिन बोर नहीं होगा और आपके पार्टनर और आप का दिन काफी यादगार बन जाएगा।

 

chardhamtravels45@gmail.com, 8527450818

Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image