सूचना/पौड़ी/दिनांक 19 फरवरी, 2020
प्रदेश के सहकारिता, प्रोटोकाॅल तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने आज बुधवार को अपने विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर गढ़वाल के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं का भ्रमण एवं जन सम्पर्क कर विकास की सौगात दी। उन्होंने ग्राम सभा पैठाणी में निर्माणाधीन व्यवसायिक महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में गुणवत्ता की विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। जबकि जितोली तथा खण्डूली में जिला सहकारी बैंक/नाबार्ड द्वारा आयोजित डिजिटल गोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। वहीं बगड़बरसीला, सिमल्थ, बूंगा, जवाड़ी, डुंगरी तथा नयगढ़ ग्राम सभाआंे में ग्रामवसियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मा. मंत्री डा. रावत ने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सबका साथ सबका विकास की भावना सभी को विकास कार्यो की गति प्रदान करने हेतु मिलकर कार्य करने को कहा। उन्होने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कोई भी व्यक्ति विकास की धारा से वंचित न रहे, अन्तिम छोर पर विकास की धारा से बंचित व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित करते हुए उन्हे आत्म निर्भर बनाना है। उन्होने स्वस्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकासपरक कार्याे की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति रोग-ब्याधी आदि होने पर उपचार से बंचित नही रहेगा, सरकार ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर एक वर्ष में 5 लाख तक के निशुल्क स्वास्थ्य उपचार कर रही है। जबकि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए गठित समूह को 05 लाख रूपये तक पर बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करा रही है। उन्होंने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने को कहा। सरकार हर स्तर पर ग्रामीण को आत्मनिर्भर बनाने में संकल्पबद्ध है। उन्होने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सभी विद्यालय टाट मुक्त फर्निचर युक्त किया गया है। अब बच्चों को पढ़ने में कोई असुविधा नही होगी। छोटे नन्हे बच्चें भी मेज कुर्सी पर बैठकर पढ़ई करेंगे। उन्होने महिला मंगल दलों को कहा कि अपने अपने गांव को नशा मुक्त करने पर पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, राज्य सहकारिता संघ उपाध्यक्ष मातवर सिह, भाजपा अध्यक्ष संपत सिह रावत, जिला सहायक निबंधक सहकारिता एम एल टम्टा, मंडल अध्यक्ष पैठाणी विरेन्द्र रावत, महा प्रबंधक डीसीबी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं आम जन मानस उपस्थित थे।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने विभिन्न ग्राम सभाओं का भ्रमण एवं जन सम्पर्क कर विकास की सौगात दी