‘‘स्वजनं तर्पयित्वा यः शेष भोजी सोऽमृत भोजी।।’’

 



‘‘स्वजनं तर्पयित्वा यः शेष भोजी सोऽमृत भोजी।।’’
अर्थात स्वजनों को तृप्त करके शेष भोजन से जो अपनी भूख शांत करता है, वह अमृत भोजी कहलाता है। जो राजा अपनी प्रजा की जरूरतों को पूरी करके अपनी जरूरतें पूरी करता है, वह उसी तरह है जैसे किसी ने अमृत पान कर लिया हो। जो राजा केवल अपने लिए सोचता है वह पापी होता है। आचार्य चाणक्य ने देश के राजा के चरित्र को जिस प्रकार परिभाषित किया है, वो आज की स्थिति को देखते हुए केवल कल्पना मात्र कही जा सकती है। मैंने किसी विद्वान लेखक का ब्राहमण के प्रति मक्तव्य पढ़ा जो कि दिल को छू गया। मुझे विद्वान लेखक का नाम तो ध्यान नहीं किन्तु आज की परिस्थितियों के अनुसार यहां उस मक्तव्य का उल्लेख करना सर्वथा उचित रहेगा, ऐसा मुझे लगता है।
ब्राहमणः- जिसे डर नहीं, जो लालच से घ्रणा करता है, जो दुख पर विजय पाता है, जो अभाव की परवाह नहीं करता, जो ‘परमेब्रह्माणी योजितचितः है, जो अटल है, शान्त है, मूर्त है- उस ब्राहमण को भारत वर्ष चाहता है। सचमुच उसे पा लेने से ही भारत विश्वगुरू बन सकेगा। हमारे समाज के प्रत्येक अंग में, प्रत्येक कम्र में, अनवरत मुक्ति का स्वर गुंजाने के लिए ब्राहमण चाहिए। केवल खाने और घण्टी बजाने के लिए नहीं। समाज की सार्थकता को हर समय समाज की आंखों के सामने प्रत्यक्ष किये रहने के लिए ही ब्राहमण चाहिए। ब्राहमण के इस आदर्श को हम जितना बड़ा अनुभव करेंगे, ब्राहमण के सम्मान को भी उतना ही बड़ा करके रखना होगा। वह सम्मान देवता का ही सम्मान है। जब ब्राहमण देश में इस सम्मान का यथार्थ अधिकारी होगा, तब तक इस देश को कोई अपमानित नहीं कर सकेगा। 
हम लोग क्या स्वंय राजा के सामने सर झुकाते हैं ? अत्याचारी का बंधन गले में पहनते हैं ? अपने डर के सामने ही हमारा सर झुकता है। अपने लालच के जाल में ही हम बंधे हैं। अपनी मूढ़ता के ही हम दासा-नुदास हैं। जो लोग ऐसा मानते हैं कि ‘सत्य हम पर निर्भर करता है, सत्य पर हम निर्भर नहीं है, उन्हीं को तो कठमुल्ला कहते हैं। सत्य की शक्ति पर जिन्हें विश्वास है, वे अपने बल को संयत रखते हैं। किसी तुच्छ संकोच के कारण सच्चाई को स्वीकार न कर सकना बहुत बड़ी क्षति है।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
Image