शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल के पिता ने दिया अहम बयान






 

















 



नई दिल्ली, संवाददाता। कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) से जुड़ रहे तार के मामले में नया मोड़ आया है। कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह ने कहा कि AAP से उनका कोई संबंध नहीं है। लेकिन उनका बेटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भक्त है।


बता दें कि शाहीन बाग में गोली चलाने के आरोपित कपिल गुर्जर को लेकर दिल्ली के चुनाव में घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा कि भाजपा दिल्ली की कानून व्यवस्था और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। चुनाव के दो दिन पहले आप पर झूठा आरोप लगाना गंदी राजनीति थी। आज सच सामने आ गया। शाहीन बाग में कपिल गुर्जर ने एक फरवरी को हवाई फायरिंग की थी। आरोपित से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने दावा किया था कि कपिल गुर्जर AAP का सदस्य है। यह अलग बात है कि चुनाव आयोग ने इस खुलासे पर एतराज जताते हुए दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग का कहना है कि जब जांच  चल रही है तो ऐसे में पुलिस अधिकारी को ऐसा खुलासा नहीं करना चाहिए था। 


 

गौरतलब है कि 2 फरवरी की शाम को कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग इलाके में धरना स्थल से कुछ ही दूरी पर फायरिंग करने सनसनी फैला दी थी। वहीं, इसके तत्काल बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कपिल के नारों को लेकर AAP ने उसे भाजपा से जुड़ा बता दिया था। इसके बाद राजनीति तेज हो गई थी। इतना ही नहीं, मंगलवार को यह भी खुलासा हुआ था कि उसने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है, इस बाबत तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। 


इस पर कपिल के पिता मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि उनका AAP से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने 2012 में बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की थी।












Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
Image