नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर करीब दो महीने से प्रदर्शन कर रहे शहीनबाग के प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह के घर तक मार्च निकालने की तैयारी की थी। लेकिन पुलिस से बातचीत के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए।
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत के लिए उनके उनके आवास की ओर मार्च के मुद्दे को लेकर शाहीन बाग में सैकड़ों महिलाओं के एकत्र होने के बीच कड़ी सुरक्षा की गई है। प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं।