राम मंदिर ट्रस्ट के निर्णय की टाइमिंग पर प्रकाश जावड़ेकर ने दिया बयान

 



नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की देखरेख के लिये स्वायत्त ट्रस्ट के गठन के केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय को दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़ना ठीक नहीं है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह निर्णय अयोध्या में राम मंदिर के संबंध में है और इसका दिल्ली से कोई संबंध नहीं है। पूरे देश में चुनाव नहीं हो रहे हैं और इसलिये भ्रमित नहीं किया जाना चाहिए।’’ 


 

मंत्री से पूछा गया था कि यह निर्णय बुधवार को ही क्यों लिया गया जबकि इसे रविवार को दिल्ली चुनाव के बाद भी लिया जा सकता था। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने सरकार को तीन महीने के भीतर ट्रस्ट के निर्माणका निर्देश दिया था जिसकी समयसीमा नौ फरवरी को समाप्त हो रही है।यह पूछे जाने पर कि क्या इस बारे में मंत्रिमंडल के फैसले से पूर्व चुनाव आयोग की मंजूरी ली गई थी, जावड़ेकर ने कहा, ‘‘यह उच्चतम न्यायालय का आदेश है। इसलिये मैं समझता हूं कि उच्चतम न्यायालय नाम से ही सर्वोच्च है।’’ 


उन्होंने इस फैसले के समय को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों के बारे में सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के बारे में प्रश्नों का जवाब गृह मंत्री अमित शाह देंगे।