पुलिस बिना जाति-धर्म देखे करती है काम : गृह मंत्री


नई दिल्ली।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित 73 वें दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस की परेड में हिस्सा लिया। नई पुलिस लाइंस, किंग्सवे कैंप में इसका आयोजन किया गया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि जब भी कभी आप दिल्ली में आते हैं तो पुलिस मेमोरियल पर जरूर जाए और 35,000 शहीदों को श्रद्धांजलि आर्पित करें, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपनी जान का बलिदान दिया।


इसके साथ ही शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें समझना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है। इसलिए केवल उसकी आलोचना या उपद्रवियों के खिलाफ से उन्हें निशाना बनाना ठीक नहीं है, उसके काम को भी समझना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम, किसी जाति धर्म को देखकर नहीं करती और जरूरत पड़ने पर सभी की मदद करती है। बता दें कि इस कार्यक्रम में अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे।


 


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
Image