जलंधर। पंजाब के तरनतारन में एक धमाका होने से कम-से-कम 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक यह धमाका एक नगर कीर्तन के समय हुआ। इस धमाके में कई लोग जख्मी भी हो गए। हालांकि अभी तक कितने लोग जख्मी हुए हैं जिसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
आपको बता दें कि नगर कीर्तन के लिए एक ट्रैक्टर की ट्राली में पटाखे ले जाया जा रहा था। तभी अचानक इस ट्राली में धमाका में हो गया। जिसकी वजह से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल जख्मियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। धमाके की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस घटना की जांच कर रही है।