ममता ने भाजपा को बताया फेंकुओं की पार्टी, बोलीं- फेक न्यूज देने में ही रखती है दिलचस्पी


कृष्णनगर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा को ‘फेंकुओं’ पार्टी बताते हुए कहा कि वह धर्म के आधार पर देश को बांटकर लोगों को बंदूकों और गोलियों से धमकाती है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम लिए बिना बनर्जी ने सवाल किया कि कैसे एक केंद्रीय मंत्री संवैधानिक पद पर रहते हुए असंवैधानिक बातें बोल सकता है। ठाकुर ने अपने समर्थकों से विवादास्पद नारे लगवाए थे। बनर्जी नादिया जिले के कृष्णनगर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। 


 

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘गोली बनाम बोली’ वाले बयान के लिए उनकी आलोचना की। बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा फेकू पार्टी है। वह केवल फेक न्यूज देने में दिलचस्पी रखती है। वह बंदूक और गोलियों से लोगों को धमकाकर, धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। ’’


उन्होंने कहा, ‘‘मेरा जन्म हिन्दुस्तान में हुआ है, बंदूकों और गोलियों से लोगों पर हमला करवाने वाली भाजपा के शासन वाले देश में नहीं।’’ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी जबरन लागू करवाने का प्रयास कर देश में सद्भाव बिगाड़ने के लिए केंद्र की भाजपा नीत सरकार की भी आलोचना की। 


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image