लगातार दूसरा मैच हारा भारत, न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा


आकलैंड। रविंद्र जड़ेजा और नवदीप सैनी के प्रयासों को नाकाम करते हुए न्यूजीलैंड ने रोस टेलर के शानदार अर्धशतक के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत को लगातार दूसरे वनडे में 22 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2.0 की विजयी बढत बनाई।


फार्म में चल रहे टेलर के नाबाद अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 273 रन बना लिये। जवाब में भारत ने 32वें ओवर में सात विकेट 153 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद जडेजा और सैनी ने 76 रन की साझेदारी करके मैच को कांटे का बना दिया हालांकि न्यूजीलैंड के लिये पहला मैच खेल रहे काइल जैमीसन ने सैनी को 45वें ओवर में आउट करके न्यूजीलैंड को फिर मैच में लौटाया। भारत को आखिरी दो ओवर में 23 रन चाहिये थे लेकिन जडेजा 49वें ओवर में जिम्मी नीशाम की गेंद पर कोलिन डि ग्रांडहोमे को कैच दे बैठे।


जडेजा ने 73 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाये जबकि सैनी ने 49 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 45 रन की पारी खेली।  इससे पहले ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों में सिर्फ श्रेयस अय्यर चल सके जिन्होंने 52 रन बनाये।