क्षेत्र के विभिन्न ग्रामसभाओं भ्रमण/जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विकास योजनाओं की सौगात


सू0वि0 पौडी/श्रीनगर/दिनांक 26 फरवरी, 2020,
सूबे के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एंव दुग्ध विकास मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने आज बुधवार को अपने विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामसभाओं भ्रमण/जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विकास योजनाओं की सौगात दी। आयोजित बैठकों में विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए, उपस्थि ग्रामीणों की समस्या भी सुनते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देष दिये।
 मा0 मंत्री डा0 रावत ने पाबौ विकास खण्ड मुख्यालय में पंचायत रेर्सोट सेन्टर, तथा पाबौ में जिला सहकारी बैंक के एटीएम का लोकार्पण किया। जबकि विधायक निधि से स्वीकृत राजकीय महा विद्यालय पौबो के भवन का सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण कर षीघ्र पूर्ण करने दिषा निर्देष दिये। इसके उपरान्त मा0 मंत्री डा0 रावत ताल गांव में स्व0 श्री अरविन्द गुसाई घर पहुंचकर षोक संतृप्ति परिवार को सांत्वना दिया।
अपने भ्रमण एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत उन्होने ताल, पाली, चैपडा/सुन्द्रियों के ग्राम वासियों के साथ बैठक कर उनकी समस्या का मौके पर ही निस्तारण किया। कुछ ग्रामीणों के षौचालय की अवषेश भुगतान न होने की षिकायत पर मा0 मंत्री डा0 रावत ने संबंधित अधिकारी को षीघ्र भुगतान कराने के निर्देष दिये। बैठक के उपरान्त मा. मंत्री डा0 रावत पाली गांव की बीमार वृ़द्ध महिला से मिलने उनके घर पहुंचे तथा उनकी स्वास्थ्य जानकारी लेते हुए हालचाल पूछे तथा डाक्टर को स्वास्थ्य उपचार करने को कहा। ढिक्वाली गांव में ग्रामीणो के साथ बैठक कर विकास कार्यो की जानकारी ली। उन्होने संबंधित ग्राम प्रधानों से विभिन्न विकास कार्य हेतु ग्राम सभा ताल में 2 लाख 52 हजार, चैपडा में 2 लाख 19 हजार तथा ढिक्वाली गांव में 2 लाख 29 हजार की चैदवीं वित की प्रथम जारी धनराषी के किस्त के बारे में पूछा जिस पर ग्राम प्रधानों द्वारा धनराषी प्राप्त होने की बात कही। तत्पष्चात मा0 मंत्री डा0रावत ने ढिक्वाली में जिला सहकारी बैंक/नाबार्ड द्वारा आयोजित डिजीटल गोश्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में षिरकत कर गोश्ठी का षुभारंभ किया। उन्होने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को लाभ उठाने को कहा। उन्होने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार संकल्पवद्ध है। महिलाओं को अपने स्वरोजगार हेतु 5 लाख तक के धनराषी बिना ब्याज पर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में कई बेहतरीन कार्य किये। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूहों को सशक्त करने में सहकारी बैंक ने अग्रणी भूमिका निभायी है। उन्होंने महिलाओं को घर गांवों में ही अचार आदि उत्पादों को तैयार कर समूहों को और अधिक सशक्त करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिह डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, महा प्रबंधक डीसीबी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं आम जन मानस उपस्थित थे।