किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करने हेतु रेखीय विभाग एवं बैंकर्स के साथ बैठक

 



सूचना/पौड़ी/दिनांक 10 फरवरी, 2020
विकास भवन सभागार, पौड़ी में आज जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रधानमंत्री किसान योजना के अन्तर्गत किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करने हेतु रेखीय विभाग एवं बैंकर्स के साथ बैठक ली। उन्होंने सभी बैंकर्स एवं रेखीय विभागों को जनपद में चल रहे 15 दिवसीय वृहद् अभियान के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आने वाले अवशेष किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। कहा कि सभी कार्याें को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे, उक्त कार्यों की प्रतिदिन माॅनिटरिंग की जायेगी। उन्होंने सभी बैंकर्स को अपना-अपना बेहतर परफोरमेंस देने के निर्देश दिये। जनपद में कुल 79 हजार 410 किसान हैं, जिनमें से 56 हजार 628 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जिनमें से अब तक 30 हजार 457 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये है। उन्होंने  अवशेष करीब 26 हजार किसानों को शीघ्र किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर तैनात सभी कार्मिकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु जन-जागरूकता करते हुए वृहद् प्रचार प्रसार करने के निर्देश के साथ सहयोग देने को कहा।
बैठक में एलडीएम एवं डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत काश्तकारों को 03 लाख तक के ऋण पर ससमय लौटाने की दशा में मात्र 04 प्रतिशत ब्याज अदा करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु काश्तकारों को भूमि के दस्तावेज एवं फसल की जानकारी देना होगा। कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अब मत्स्य पालन, पशुपालन आदि को भी सम्मिलित किया गया है। जबकि मुख्य कृषि अधिकारी ने जनपद के समस्त काश्तकारों को अपने क्षेत्रान्तर्गत नजदीकी बैंकों से सम्पर्क करते हुए अपने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की अपील की।
बैठक में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, एलडीएम नन्द किशोर, मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह राणा, डीडीएम नाबार्ड भूपेन्द्र कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र कुमार, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एडीसीओ सहकारिता वेदवृत बालियान, बैंक मैनजर जितेन्द्र सिंह, दीपक कठैत, जी.एन. उनियाल, उमेश नेगी, नितिन कुमार, कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे।


खण्ड विकास अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल द्वारा द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र पंचायत पौड़ी की बैठक दिनांक 26 फरवरी, 2020 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे विकास खण्ड कक्ष, पौड़ी मंे क्षेत्र पंचायत प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। उन्होंने समस्त प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्य/जिला पंचायत सदस्यों एवं अधिकारियों से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया  है।