नयी दिल्ली। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पेड न्यूज देने के आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) से मुलाकात की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाजपा ने एक बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत की कि केजरीवाल ने सभी बड़े समाचारपत्रों में पेड न्यूज दिया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पार्टी सांसद मीनाक्षी लेखी, दिल्ली चुनाव के संयोजक तरुण चुघ, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयुख और चुनाव मीडिया टीम के प्रमुख अशोक देवराहा ने सीईसी से मांग की कि कथित पेड न्यूज पर खर्च हुई रकम केजरीवाल के चुनाव खर्च में जोड़ी जाए। केजरीवाल नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।