केजरीवाल का भाजपा पर हमला, 'मेरे हनुमान चालीसा पढ़ने से लगी मिर्ची'


नई दिल्ली, संवाददाता। दिल्ली के मुख्यमंत्री व नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ने वाल्मीकि सदन में जनसंपर्क पर पहुंचे। इस दौरान यहां के स्थानीय लोगों ने अरविंद केजरीवाल को गदा भी भेंट की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, जबसे उन्होंने एक साक्षात्कार में हनुमान चालीसा पढ़ी है तबसे भाजपा वालों को मिर्ची लग गई है। अभी मैंने गाया है अभी तो सभी भाजपा वालों से भी हनुमान चालीसा गवाऊंगा। सारे भाजपा वाले अगर हनुमान चालीसा गाएंगे तो इनकी भाषा सुधरेगी। थोड़े इनके मन में शांति और मर्यादा आएगी। उल्लेखनीय है कि एक निजी समाचार चैनल में साक्षात्कार के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने आप को हनुमान का भक्त बताया था।


पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में एक रैली के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन कुरैशी पर निशाना साथा था। उन्होंने  कहा था कि अभी तो केजरीवाल ने हनुमान चालीसा ही पढ़नी शुरू की है, आप देखना आगे आगे होता क्या है, औवैसी भी एक दिन हनुमान चालीसा का पाढ़ पढ़ता नजर आएगा।


गौरतलब है कि हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल से जब पूछा गया कि आपने खुद को हनुमान भक्त बोला है तो क्या आपको हनुमान चालीसा आती है? इस पर केजरीवाल ने कहा हां आती है। इसके बाद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा की कुछ पंक्तियां भी सुनाई थी।


इस पर कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा, 'केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना है। एक होकर वोट करना है। उन्होंने कहा कि हम सबकी एकता से 20 फीसद वाली वोट बैंक की गंदी राजनीति की कब्र खुद जाएगी। 


Popular posts
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
Image
आखिर 15 अगस्त 1947 की आधी रात को ही क्यों मिली थी आजादी, कैसा था पहला स्वतंत्रता दिवस ?
Image