कमल हासन की फिल्म ''इंडियन 2'' के सेट पर दर्दनाक हादसा, डायरेक्टर सहित तीन की मौत


 दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरार एक ऐसी दर्दनाक खबर आयी जिसने सभी को परेशान कर दिया। फिल्म के सेट पर ऐसा हादसा हुआ जिसकी वजब से तीन लोगों की जान चली गयी। चेन्नई में कमल हसन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर निर्माणकार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक एक क्रेन गिर गई इस हादसे में फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये। 



 








 







ये हादसा बुधवार देर रात को हुआ था इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी। इस हादसे से जुड़ी काफी जानकारी एक्टर कमल हसन ने अपने सोशल मीडिया पर दी। क्रेन हादसे में मरने वालों के नाम मधु (29) (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (34) (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन (60) है। इस तीनो ने हादसे में अपनी जान गवां दी है। इसके अलवा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। 

Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image