2019 में शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी साथ ही फिल्म को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था। फिल्म मेडिकल स्टूडेंट की लव स्टोरी थी। फिल्म में कुछ ऐसी चीजें थी जिसका काफी विरोध हुआ था, जैसे कबीर सिंह का एक अच्छी खासी लड़की की पहचान बदलकर उसे पूरे कॉलेज में कबीर सिंह की बंदी के मान से मशहूर करना, फिल्म में कबीर सिंह अपनी प्रेमिका प्रिटी को थप्पड़ मारता हैं। प्यार के जूनून में एक लड़का अपने आप को बर्बाद करने पर आ जाता हैं। अब साल 2020 में तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। फिल्म टाइटल है थप्पड़। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा हैं कि तापसी पन्नू ने 'थप्पड़' से कबीर सिंह के चांटे जवाब दे दिया हैं। तापसी पन्नू की 'थप्पड़' 28 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में एक डायलॉग है 'थप्पड़ ही तो हैं लेकिन मार नहीं सकता' हमारे गंभीरता पर सोचने के लिए मजबूर कर देती हैं।
कबीर सिंह के चांटे का तापसी पन्नू ने ''थप्पड़'' से दिया जबाव
ट्रेलर की कहानी
किसी रिश्ते में जब परवाह एक तरफा होती है तो वो रिश्ता धीरे-धीरे खोखला होने लगता हैं और हमें पता भी नहीं चलता... इससे हम किसी की जरूरत से ज्यादा प्यार-परवाह करते-करते सामने वाले की नजर में अपनी इज्जत कम करने लगते हैं। जब किसी रिश्ते में सम्मान खत्म हो जाता हैं तो सब कुछ खत्म हो जाता हैं। ट्रेलर की शुरूआत होती है इन चार सवालों से
वकील कहती है- कि तुम्हारें पति ने तुम्हें वापस घर आने का नोटिस भेजा है
तापसी- मैं जाना नहीं चाहती
वकील क्या हुआ तुम्हारें साथ, क्या तुम्हारा पति तुम्हें मारता-पीटता या टॉर्चर करता हैं
तापसी- नहीं
वकील- क्या तुम्हारें पति का किसी और के साथ अफेयर है?
तापसी- नहीं
वकील- क्या तुम्हारा किसी के साथ अफेयर हैं
तापसी- नहीं
वकील- फिर हुआ क्या है?
तापसी- उसने मुझे एक थप्पड़ मारा हैं बस लेकिन वो मार नहीं सकता। इस लिए मुझे साथ नहीं रहना।
वैसे तो यह लाइनें ही फिल्म की कहानी को बयां करती हैं। थप्पड़ के ट्रेलर में आगे दिखाया गया हैं कि एक औरत जब अपने आत्म-सम्मान की लड़ाई लड़ती हैं तो कैसे पूरी दुनिया उसी को ही गलत ठहराकर डराने लगती हैं। फिल्म का ट्रेलर उन औरतों को जरूर देखना चाहिए जो पति की मार को आशीर्वाद समझ कर सहती हैं और उन लोगों को भी देखना चाहिए जो ये कहते हैं कमजोर मानते हैं।
फिल्म में तापसी पन्नू, पावेल गुलाटी, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आज़मी, दीया मिर्ज़ा, राम कपूर,कुमुद मिश्रा, मानव कौल, ग्रेसी गोस्वामी हैं। फिल्म की रिलीज डेट 28 फरवरी को रिलीज होगी।