नयी दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुधवार को यहां आरंभ हो गयी जिसमें दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा पर चर्चा होगी। सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल और कई अन्य नेता शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली हिंसा पर चर्चा होगी और एक प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है। गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में 17 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।