कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, दिल्ली हिंसा पर होगी चर्चा


नयी दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुधवार को यहां आरंभ हो गयी जिसमें दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा पर चर्चा होगी। सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल और कई अन्य नेता शामिल हुए।



 


सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली हिंसा पर चर्चा होगी और एक प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है। गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में 17 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।

Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image