जिलाधिकारी ने चिकित्सा को सुव्यवस्थित रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये


सूचना/पौड़ी/दिनांक 19 फरवरी 2020
जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पौड़ी, अपने कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, श्रीनगर गढवाल की प्रबंधन समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए, चिकित्सा को सुव्यवस्थित रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सालय की आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 की अनुमानित बजट एक करोड़ बीस लाख की मांग पर सहमति दी। जबकि चिकित्सालय के कार्य प्रगति एवं गत बैठक में दी गई निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यो की जानकारी ली।
जिलाधिकारी श्री गब्र्याल ने सीएमएस एवं संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया, कि संक्रमण बीमारियों की रोकथाम हेतु अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाई एवं मास्क उपलब्ध होना चाहिए। कहा कि इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था बनाये रखने तथा अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पीट बनाने के निर्देश दिये। वहीं अस्पतालों के उपयोग में अच्छे गुणवत्ता वाले सामाग्री क्रय करने कहा। उन्होने अस्पताल में मुहैया स्वास्थ्य सुविधा की क्रम वार जानकारी लेते हुए, उन्होने दन्त एवं प्रसव की मामले कम होने पर सीएमएस से जानकारी ली। जिस पर सीएमएस ने बताया कि प्रसव के मामले बेस अस्पताल में रेफर किया जाता है। कहा कि गत वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष में उपचार रोगियों की संख्या 6.15 प्रतिशत, भर्ती रोगियों में 2.12प्रतिशत, पैथोलोजी परीक्षणों में 40 प्रतिशत, आप्रेशनों की संख्या में 183.3प्रतिशत, एक्स-रे 59.75 प्रतिशत तथा ई0सी0जी0 में 317.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि हयात सिंह झिंक्वाण, सीएमएस डा0 एस.एस.चैहान, एसीएमओ डा0 रमेश कुंवर, सहित संबंधित अधिकारी एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थि थे।