जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन

 



रूद्रप्रयाग 03 फरवरी, 2020 (सू0वि0)
शासन के निर्देशों के क्रम में पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों द्वारा 68 शिकायतें दर्ज कराई गई। जनता दरबार में प्राप्त 68 शिकायतों में से 38 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबन्धित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करे। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन तथा पिछली जनता दरवार में प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा करते हुए शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
      जनता दरबार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा डिमरी ने सेम-डुंगरी 2.50 किमी मोटरमार्ग वर्ष 2012-13 में जिला योजना में स्वीकृत के संबंध में, श्रीमती दर्शनी देवी ग्राम डांगी भरदार, श्री वामदेव डिमरी ग्राम सेम भरदार और श्री उदय सिंह ग्राम उदियाणगांव ने प्रधानमन्त्री आवास चाहने के संबंध में, ग्राम प्रधान फलाटी श्रीमती अनीता देवी ने गंगतल-फलाटी झूलापुल से गांव तक जाने के लिए लिंक मार्ग बनाने तथा ग्राम फलाटी में पीने के पानी की समस्या के संबंध में, ग्राम प्रधान चाका श्रीमती रूचि देवी ने ग्राम सभा पश्चिमी चाका सड़क मार्ग से जोड़ने तथा ग्राम सभा चाका में क्रीड़ा मैदान बनवाने के संबंध में, ग्राम प्रधान डुंगरी श्रीमती मालती देवी एवं समस्त ग्रामवासियों ने पीएमजीएसवाई सड़क सनबैंड से बजूण मोटर मार्ग को ग्राम सभा डुँगरी से जोडने के संबंध में, श्री चन्द्रवल्लभ चमोला ग्राम चामक ने ग्राम सभा चामक में मुल्यागांव नामक तोक में पीने के पानी हेतु पाइप लाइन विछवाने के संबंध में, श्रीमती सुशीला देवी ग्राम सकलाना तथा श्रीमती विमला देवी ग्राम सेम भरदार ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत गौशाला निर्माण के संबंध में, श्रीमती कल्पेश्वरी देवी ग्राम दारकोट उरेला ने आवासीय मकान का पुश्ता एंव पैदल संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के संबंध में, श्रीमती रूपा देवी ग्राम तिनसोली ने पीएमजीएसवाई द्वारा ग्राम पंचायत तिनसोली सड़क निर्माण से आवासीय मकान, शौचालय तथा खेत पूर्ण रूप से ध्वस्त होने के संबंध में शिकायते दर्ज की।
       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. झा, तहसीलदार रूद्रप्रयाग किशन गिरी, जखोली शाॅलनी मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नितवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चैधरी, सहित अन्य अधिकारी  एवं फरियादी उपस्थित थे।


Popular posts