जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया

 



 


रूद्रप्रयाग 17 फरवरी, 2020 (सू0वि0)
शासन के निर्देशों के क्रम में पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों द्वारा 80 शिकायतें दर्ज कराई गई। जनता दरबार में प्राप्त 80 शिकायतों में से 53 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबन्धित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करे। इस दौरान जिलाधिकारी ने पिछली जनता दरवार में प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा करते हुए शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
      जनता दरबार में श्री विमल चन्द्र शुक्ला ग्राम नागजगई ने गुप्तकाशी-वागर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था तथा सस्ते गले की दुकानों पर क्नैक्टिविटी न होने के संबंध में, सिलगढ़ विकास संघर्ष समिति तैला ने जैली मरगाँव तैला मोटर मार्ग पर सड़क कटिंग कार्य के दौरान राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तैला के भवन के आंगन (प्रागंण)की दीवार क्षतिग्रस्त होने के संबंध में, ग्राम प्रधान बैंजी श्रीमती विमला देवी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगतल का भवन क्षतिग्रस्त होने के संबंध में, श्री राकेश चन्द्र ग्राम चामक ने पीएमजीएसवाई रूद्रप्रयाग के सड़क निर्माण के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के संबंध में, श्री भरत सिंह कठैत ग्राम जाखाल ने ग्राम पंचायत जाखाल भरदार के अन्तर्गत घरसेरा नामे तोक में सिचांई गूल निर्माण के संबंध में, ग्राम प्रधान चिनग्वाड़ श्री रतन सिंह बिष्ट ने ग्राम पंचायत चिनग्वाड-धनपुर में ग्राम पंचायत विकास भवन निर्माण के संबंध में, श्रीमती गीता पंवार ग्राम खुमेरा तथा श्रीमती पदमा देवी ग्राम गंगतल ने आर्थिक सहायता के संबंध में, समस्त ग्रामवासी चिनग्वाड ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त गूलों एंव उनके मूल स्रोत के निर्माण के संबंध में, श्री सुनील जुगरान ग्राम खांकरा ने रेल लाइन में हुये विस्फोटो के कारण मकानो में हुए नुकसान के संबंध में, श्रीमती हिमा देवी ग्राम लडियासू ने आवासीय भवन चहाने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी उत्तर्सू ने सन्वैड-वज्यूण मोटर मार्ग से उत्तर्सू को जोड़ने के संबंध में शिकायते दर्ज की।
       इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. झा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नितवाल सहित अन्य अधिकारी एवं फरियादी उपस्थित थे।


Popular posts