जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया

 



रूद्रप्रयाग 10 फरवरी, 2020 (सू0वि0)
शासन के निर्देशों के क्रम में पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों द्वारा 71 शिकायतें दर्ज कराई गई। जनता दरबार में प्राप्त 71 शिकायतों में से 49 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबन्धित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करे। इस दौरान जिलाधिकारी ने पिछली जनता दरवार में प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा करते हुए शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
      जनता दरबार में श्रीमती स्वांरी देवी, ग्राम बडेथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान के दूसरी किस्त न  मिलने के संबंध में, श्री बीरपाल सिंह ग्राम रयाड़ी ने बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक में मुझे जंगल का चैकीदार के पद नियुक्त किया था लेकिन अभी तक वेतन न मिलने के संबंध में, भूतपूर्व प्रधान ग्राम कफना श्री शूरबीर सिंह रौतेला ने सेमलता डूंगरा कफना सतनी सौराखाल मोटर मार्ग एक वर्ष से अधिक मोटर मार्ग का कार्य बन्द तथा ग्राम कफना के मैलूपानी/भ्यूंचुला से धार/उरख्याली तोक तक तीन से चार किमी. मोटर मार्ग स्वीकृति के संबंध में, श्री रजनीश सकलानी ग्राम सकलाना ने सोलर लाइट लगाने तथा जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए तारबाड के संबंध में, श्री बी.डी. बमोला ग्राम बमोली ने ग्राम बर्सिल से ग्राम बमोली मोटर मार्ग निर्माण के संबंध में, ग्राम उदियांणगांव भरदार निवासी श्रीमती मंगला देवी, श्रीमती विजया देवी, श्रीमती प्रियंका देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती बीना देवी,श्रीमती रामेश्वरी देवी, श्रीमती पांखू देवी, श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती सुन्दरी देवी, श्रीमती सुबोधा देवी, श्रीमती अनीता देवी तथा श्री पूरण सिंह ग्राम डुंगरी भरदार, श्रीमती बुद्धा देवी, श्रीमती सुनीता देवी ग्राम सकलाना तथा श्रीमती विमला देवी ग्राम सेम भरदार ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत गौशाला निर्माण के संबंध में, श्रीमती सुशीला देवी ग्राम सकलाना ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास चाहने के संबंध में शिकायते दर्ज की।
       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. झा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नितवाल, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक विद्याशंकर चतुर्वेदी, जिला पूर्ति अधिकारी वचन सिंह रावत, अधिशासी अभियन्ता जितेन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (अ.प्रा.) आर.एल. थापा, अधिकारी नगर पालिका सीमा रावत  सहित अन्य अधिकारी  एवं फरियादी उपस्थित थे।