जिला प्रशासन ने हंस फाउण्डेशन के सहयोग जनपद के 260 निराश्रित एवं गरीब जरूरत मन्द लोगों को कम्बल वितरित किये

 



रूद्रप्रयाग 19 फरवरी, 2020 (सू0वि0)
जिला प्रशासन ने हंस फाउण्डेशन के सहयोग जनपद के 260 निराश्रित एवं गरीब जरूरत मन्द लोगों को कम्बल वितरित किये जिसमें रूद्रप्रयाग तहसील के 60, जखोली के 68, बसुकेदार के 62 तथा ऊखीमठ तहसील के 70 लाभार्थी थे।
खेल मैदान अगस्त्यमुनि में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं हंस फाउण्डेशन की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता एवं दिल्ली उच्च न्यायालय के वकील संजय शर्मा दरमोड़ा ने लाभार्थियों को कम्बल बांटे। लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा जनपद में कई क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर गरीब एवं निराश्रित लोगों की मदद करने में हंस फाउण्डेशन ने बढ़चढ़ कर मदद की है। जनपद के गरीब एवं निराश्रित जरूरत मन्द लोगों को ठण्ड से बचने के लिए उन्होंने हंस फाउण्डेशन से बात की थी। हंस फाउण्डेशन द्वारा चयनित लाभार्थियों को कम्बल देने पर सहमति जताई जिसका कि आज वितरण हंस फाउण्डेशन की ओर से श्री संजय दरमोड़ा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी आज नहीं आ पाये हैं उन्हें तहसीलदार के द्वारा उनके गांव में पहुंचाया जायेगा। उन्होंने जनपद में हंस फाउण्डेशन द्वारा की जा रही सहायता के लिए आभार जताया।
हंस फाउण्डेशन के प्रतिनिधि संजय दरमोड़ा ने कहा कि भोले जी महाराज एवं माता मंगला की प्रेरणा से वे इस कार्य को करने में सफल हुए हैं। कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा जनपद में एक अस्पताल बनाया जाना प्रस्तावित है। जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवायें बेहतर होंगी। जनपद का निवासी होने के कारण उनका जनपद से लगाव है तथा वे समय समय पर गरीब एवं निराश्रित लोगों की मदद के अलावा स्कूली छात्रों को पाठ्य सामाग्री के अलावा गणवेश एवं अन्य आवश्यक वस्तुयें प्रदान करते रहते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे आगे भी हर सम्भव मदद करते रहेंगे।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
Image