सूचना/पौड़ी/श्रीनगर/दिनांक 23 फरवरी, 2020
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन पर, जनपद पौड़ी गढ़वाल केे श्रीनगर जी.आई. एण्ड टी.आई. मैदान में दस दिवसीय (दिनांक 24 फरवरी 2020 से 4 मार्च 2020 तक) आयोजित राष्ट्रीय स्तर के हिलांस सरस मेले 2020 की आयोजन को लेकर तैनात समस्त अधिकारी मेला स्थल पर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में जुटी है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना के नेतृत्व में श्रीनगर जी.आई. एण्ड टी.आई. मैदान में उपस्थित अधिकारीगण अपने-अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है। मुख्य विकास अधिकारी स्वयं अपने निगरानी में मंच तैयार कराने तथा पण्डाल परिसर में स्टालों को तेजी के साथ स्थापित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है।
दस दिवसीय आयोजित सरस मेले में प्रत्येक दिन आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों तथा नेपाल देश के लोक सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुती से लोगों का मनोरंजन किया जायेगा। मेले में विविध राज्यों के सांस्कृति का समागम देखने को मिलेगे। गजरात, राजस्थान, पंजाब, असम आदि राज्यों सहित नेपाल देश से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कलाकार पहुंच रहे है। साथ ही अनेक जाने माने कलाकार भी कार्यक्रम में प्रस्तुती देंगे। गढवाली, कुमाऊनी एवं जौनसारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी धूम रहेगी। कविता पाठ के अलावा प्रत्येक दिन विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं पर आधारित गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा। बच्चों की मनोरंजन से लेकर मेले में आने वाले मेला प्रेमियों को पारंपरिक/जैविक उत्पाद एवं हस्त शिल्प से बनी वस्तु को खरीदने का सुनहरा मौका मिल सकेगा। वहीं देश के समस्त प्रान्तों से पहुंचे स्वयं सहायता समूह को अपनी उत्पाद के साथ संस्कृति का आदान प्रदान करने का मौका मिल सकेगा। जबकि स्वरोजगार के लिए भी एक नया नजरिया भी मिल सकेगा। जनपद गढ़वाल में पहली बार राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन तत्वाधान में विविधता मंे एकता का रंग श्रीनगर गढवाल में देखने को मिलेगा। अपने देश के संास्कृतिक विरासत से रूबरू होने हेतु आयोजित मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर मेले का लाभ उठाये।
अब तक 148 स्वयं सहायता समूह द्वारा 148 स्टाल के लिए पंजीकरण किया गया है। जिसमें से करी 80 स्टाल देश के विभिन्न प्रान्तों से पहुंचे है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी श्रीनगर दीपेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजय शर्मा, डीडीएमओ नबार्ड भूपेन्द्र सिह, तहसीलदार सुनील राज, डीपीओ जितेन्द्र कुमार, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।