हिलांस सरस मेले 2020 की आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक

 

सूचना/पौड़ी/दिनांक 20 फरवरी, 2020

प्रदेश के सहकारिता, प्रोटोकाॅल तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने महिला थाना श्रीनगर सभागार में जनपद पौड़ी गढ़वाल के अधिकारियों के साथ श्रीनगर गढ़वाल के जीआई एण्ड टीआई मैदार पर दिनांक 24 फरवरी 2020 से 4 मार्च 2020 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर के हिलांस सरस मेले 2020 की आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक ली। इस मौके पर उन्होने आयोजित होने वाले हिलांस सरस मेले की विविधाओं झलक की वीडियो टीजर लाॅच किया। उन्होने मेले के सफल आयोजन को लेकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि मेले की भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजन हेतु किसी भी प्रकार की ढिलाई न करें। 

मा0 मंत्री डा0 रावत ने कहा कि गणमान्यों के आमंत्रण एवं विशिष्ठ व्यक्तियों की सम्मान आपसी समन्यवय करते हुए, समय निधारित करें। उन्होने प्रत्येक दिन के आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों से लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के टीम को आमंत्रित करें। मेले में विविध राज्यों के सांस्कृति का समागम होना चाहिए। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गजरात, राजस्थान, पंजाब, असम आदि राज्यों सहित नेपाल देश से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कलाकार पहुंच रहे है। साथ ही अनेक कलाकार भी कार्यक्रम प्रस्तुती को प्रतिभाग कर रहे है। गढवाल एवं कुमाऊ मण्डल की उत्कृष्ट दल भी सांस्कृतिक कार्यक्रम को पहुंच रहे है। मा0 मंत्री डा0 रावत ने आयोजित मेले के अवसरों पर महिलाओं एवं कीर्तन मण्डली को भी आमंत्रित करने को निदेश दिये।

भारत देश के समस्त प्रान्तों से अपनी उत्पादन के साथ संस्कृति का आदान प्रदान करना ही मेल का उद्देश्य है। जिससे स्वरोजगार के क्षेत्र में लोगों को ओर अधिक जानकारी मिल सकें। एपीडी ने बताया कि देश के विभिन्न प्रान्तों से अभी तक 55 स्टाल हेतु 52 स्वयं सहायता समूह की सूची प्राप्त हुई है। जबकि जनपद के 13 तहसीलों से एनआरएलएम व अन्य के स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद के स्टाल लागाने पहुंच रहे है। जबकि अन्य जनपदोे से भी हस्त शिल्प एवं स्वयं सहायता समूह भी आ रहे है। जिस पर मा0 मंत्री ने राज्य के हिमालयन क्षेत्र के हस्त शिल्प उत्पादकों को भी अपने उत्पादक के साथ आमंत्रण करने को निर्देशित किया। 

इस अवसर पर राज्य सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अतर सिंह असवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिंह रावत, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी श्रीनगर दीपेन्द्र सिंह सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।