दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा : दलित युवकों के साथ बर्बर मारपीट पर CM गहलोत


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान के नागौर जिले में दो दलित युवकों के साथ कथित रूप से बर्बर तरीके से मारपीट के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ितों को न्याय मिलेगा। गहलोत ने इस घटना को  वीभत्स  बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि इस मामले में तत्काल व प्रभावी कार्रवाई की गयी है। अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गहलोत ने लिखा है, ‘‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कानून के हिसाब से सजा मिलेगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले।’’ उल्लेखनीय है कि दलित युवकों की कथित रूप से बर्बर तरीके से पिटाई का यह मामला बड़ा प्रकरण बन गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को ‘भयावह और वीभत्स’ करार देते हुए गहलोत सरकार से कहा कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे।



 


गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान के नागौर जिले में दो दलित नौजवानों को बर्बरता के साथ प्रताड़ित किए जाने का हालिया वीडियो भयावह और वीभत्स है।’’ यह मुद्दा गुरुवार को राज्य विधानसभा में भी उठा। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक सदन के आसन के सामने आ गए और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इन्होंने हाथ में बैनर ले रखे थे। हालांकि बजट के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उनसे अपने-अपने स्थानों पर लौटने को कहा तो वे सदन से बहिर्गमन कर गए। इसके बाद ये तीनों विधायक नारायण बेनीवाल (खींवसर), इंद्रा देवी (मेड़ता) व पुखराज (भोपालगढ) हाथ में बैनर लेकर विधानसभा भवन की सीढियों पर धरने पर बैठ गए।

 

 

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राहुल गांधी ट्वीट से ही काम चला सकते हैं। जनता और उनकी पार्टी की सरकार गांधी की बातों को कितना तरजीह देती है यह हमने इससे पहले के प्रकरणों में देखा है। उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा है अगर राहुल गांधी की ट्वीट से अशोक गहलोत सरकार सक्रिय हो जाए तो राजस्थान के लोगों को न्याय मिल जाएगा।’’ दलित युवकों के साथ कथित मारपीट की यह घटना 16 फरवरी की है जो पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करूनूं गांव में मोटरसाइकिल की सर्विस एजेंसी पर हुई। एजेंसी के लोगों ने दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। इसका वीडियो भी बना लिया। यह वीडियो वायरल होने पर पीड़ितों ने मामला दर्ज करवाया वहीं एजेंसी की ओर से दोनों के खिलाफ पैसे चुराने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पांचौड़ी थाने के अनुसार मारपीट के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सात अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।