भाजपा शासन में संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं: कुमारी शैलजा


चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस की प्रमुख कुमारी शैलजा ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के तहत देश के संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं। वह संत रविदास जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रही थीं। कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शैलजा ने कहा, ‘‘हमारे संविधान में समानता का जो रास्ता दिखाया गया है उसे आरएसएस के एजेंडे के तहत आज बदला जा रहा है।’’



कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम आज गुरु रविदास जी को याद कर रहे हैं, जिन्होंने छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठायी थी जो वर्षों से बहुत बड़ी चुनौती थी।’’ शैलजा ने कहा, ‘‘उन्होंने (संत रविदास)ना सिर्फ छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठायी बल्कि उससे आगे बढ़कर पूरे मानवता को संदेश दिया।’’


 

शैलजा ने कहा,‘‘आज हमारे सामने दूसरी चुनौती है क्योंकि हमारे संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं।’’ भाजपा पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शैलजा ने कहा, ‘‘समानता की जो राह हमें संविधान ने दिखाई है आजउसे चुनौती दी जा रही है, उसे कुचला जा रहा है।’’ 

Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया
Image