रूद्रप्रयाग 24 फरवरी, 2020 (सू0वि0)
शासन के निर्देशों के क्रम में पुराने विकास भवन में अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों द्वारा 56 शिकायतें दर्ज कराई गई। जनता दरबार में प्राप्त 56 शिकायतों में से 39 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबन्धित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करे।
जनता दरबार में श्री बलवन्त सिंह ग्राम मरेाडा ने खेत संख्या 53 ग्राम नगरासू की आठ मुठी नजूला भूमि का मुआवजा चाहने के संबंध में, श्रीमती दीपा देवी ग्राम फेगू ने आवास चाहने के संबंध में, ग्राम प्रधान सुमाड़ी श्री उमेद सिंह ने ग्राम सभा सुमाड़ी में पेयजल योजना के पुनर्गठन के संबंध में, श्रीमती शाकम्बरी देवी ग्राम उदियाणगांव ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत पुश्ता एवं पैदल मार्ग निर्माण के संबंध में, श्रीमती सुधा देवी ग्राम टोलियांे ने आवासीय भवन जीर्ण शीर्ण के कारण आवास चाहने के संबंध में, श्रीमती दिनेश्वरी देवी ग्राम सकलाना ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत गौशाला निर्माण के संबंध में, श्री रजनीश सकलानी ग्राम सकलाना ने तहसील जखोली क्षेत्रान्तर्गत दीपक त्रिवेदी भूलेख डाटा इन्ट्री आपरेटर को स्थानान्तरित किये जाने के संबंध में, श्री विजय लाल ग्राम डडोली ने डडोली-डोभा मोटर मार्ग पर 02 खेतों का कटान तथा 02 खेतों पर मलबा होने के नुकसान के संबंध में, श्रीमती प्रेमा देवी ग्राम मक्कूमठ ने गौशाला चाहने के संबंध में, श्रीमती रीना देवी ग्राम गडोरा ने लड़की की शादी हेतु आर्थिक सहायता चाहने के संबंध में, श्री राजेश प्रसाद वार्ड सं. 07 भाणाधार ने नगर पालिका परिषद की नाली का गन्दा पानी मकान के अन्दर आने के संबंध में, श्रीमती रूपा देवी पंवार ग्राम ढौढ़ा भरदार ने प्रधानमन्त्री ग्रामीण आवास चाहने के संबंध में, श्री दीपचन्द्र ग्राम तिलणी ने मार्ग एन.एच. 58 पर आवासीय मकान के ऊपर पौलैण्ड मशीन द्वारा पत्थरों को तोड़ा जा रहा है जिस से प्रार्थी के मकान पर दरारें तथा भू-धसाव होने के संबंध में, श्रीमती सुशीला देवी ग्राम दरमोला ने आवास चाहने के संबंध में शिकायते दर्ज की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उपजिलाधिकारी रूद्रप्रयाग वृजेश तिवाड़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. झा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नितवाल सहित अन्य अधिकारी एवं फरियादी उपस्थित थे।
शासन के निर्देशों के क्रम में पुराने विकास भवन में अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों द्वारा 56 शिकायतें दर्ज कराई गई। जनता दरबार में प्राप्त 56 शिकायतों में से 39 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबन्धित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करे।
जनता दरबार में श्री बलवन्त सिंह ग्राम मरेाडा ने खेत संख्या 53 ग्राम नगरासू की आठ मुठी नजूला भूमि का मुआवजा चाहने के संबंध में, श्रीमती दीपा देवी ग्राम फेगू ने आवास चाहने के संबंध में, ग्राम प्रधान सुमाड़ी श्री उमेद सिंह ने ग्राम सभा सुमाड़ी में पेयजल योजना के पुनर्गठन के संबंध में, श्रीमती शाकम्बरी देवी ग्राम उदियाणगांव ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत पुश्ता एवं पैदल मार्ग निर्माण के संबंध में, श्रीमती सुधा देवी ग्राम टोलियांे ने आवासीय भवन जीर्ण शीर्ण के कारण आवास चाहने के संबंध में, श्रीमती दिनेश्वरी देवी ग्राम सकलाना ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत गौशाला निर्माण के संबंध में, श्री रजनीश सकलानी ग्राम सकलाना ने तहसील जखोली क्षेत्रान्तर्गत दीपक त्रिवेदी भूलेख डाटा इन्ट्री आपरेटर को स्थानान्तरित किये जाने के संबंध में, श्री विजय लाल ग्राम डडोली ने डडोली-डोभा मोटर मार्ग पर 02 खेतों का कटान तथा 02 खेतों पर मलबा होने के नुकसान के संबंध में, श्रीमती प्रेमा देवी ग्राम मक्कूमठ ने गौशाला चाहने के संबंध में, श्रीमती रीना देवी ग्राम गडोरा ने लड़की की शादी हेतु आर्थिक सहायता चाहने के संबंध में, श्री राजेश प्रसाद वार्ड सं. 07 भाणाधार ने नगर पालिका परिषद की नाली का गन्दा पानी मकान के अन्दर आने के संबंध में, श्रीमती रूपा देवी पंवार ग्राम ढौढ़ा भरदार ने प्रधानमन्त्री ग्रामीण आवास चाहने के संबंध में, श्री दीपचन्द्र ग्राम तिलणी ने मार्ग एन.एच. 58 पर आवासीय मकान के ऊपर पौलैण्ड मशीन द्वारा पत्थरों को तोड़ा जा रहा है जिस से प्रार्थी के मकान पर दरारें तथा भू-धसाव होने के संबंध में, श्रीमती सुशीला देवी ग्राम दरमोला ने आवास चाहने के संबंध में शिकायते दर्ज की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उपजिलाधिकारी रूद्रप्रयाग वृजेश तिवाड़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. झा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नितवाल सहित अन्य अधिकारी एवं फरियादी उपस्थित थे।