अजीत डोभाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बोले- इंशाअल्लाह अमन होगा


नयी दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में भड़की हिंसा के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वहां के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की तंग गलियों तक का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। अजीत डोभाल ने कहा कि मैं पूरे इलाके में घूमा। लोग एकता चाहते हैं, सब शांति चाहते हैं। कुछ 10-20 अपराधी हिंसा फैला रहे हैं।


 

इस बीच बुर्का पहनी हुई एक लड़की अजीत डोभाल से बातचीत करने आई और अपनी आपबीती सुनाई। बता दें कि स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए डोभाल ने कहा कि इंशाअल्लाह यहां पर अमन होगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के आदेश पर यहां आया हूं। अब इस इलाके में पूरी शांति है।