रूद्रप्रयाग 04 फरवरी, 2020 (सू0वि0)
ऊखीमठ ब्लाक के राजकीय इन्टर कालेज पल्द्वाड़ी में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस/बहुद्देशीय शिविर में सड़क, शिक्षा, पेयजल, वन, सड़क निर्माण से क्षति का मुआवाजा सबंधी 80 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये तथा शिविर में उपस्थित लोगों से शिविर का लाभ उठाने का आहवान किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि अवशेष शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निराकरण किया जाय।
शिविर में मुख्य रूप से मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं क्षेत्रीय जनता द्वारा रखी गई।
श्री नन्दन सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता ने भीरी-पल्द्वाड़ी-मक्कूमठ मोटर मार्ग का नाम पूर्व विधायक स्व. श्री गंगाधर मैठाणी मोटर मार्ग तथा ऊखीमठ-किमांणा पंचूलधार मोटर मार्ग का नाम पूर्व विधायक स्व.श्री प्रताप सिंह पुष्पवान मोटर मार्ग के संबंध में, श्री महाबीर सिंह नेगी सामाजिक कार्यकर्ता ने तोणीधार-पैलिंग 06 किमी. मोटर मार्ग सुधारीकरण तथा डामरीकरण के संबंध में, ग्राम प्रधान उथिण्ड श्री हर्षबद्र्वन सेमवाल ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल का भवन के छत क्षतिग्रस्त होने तथा क्र्याक वैण्उ उथिण्ड पैलिंग मोटर मार्ग से हुए नुकसान के संबंध में, सदस्य क्षेत्र पंचायत भींगी श्री विनोद प्रसाद सेमवाल ने स्वजल परियोजना के अन्तर्गत पेयजल तथा तौंणी धार-पैलिंग मोटरमार्ग के चैड़ीकरण व डामरीकरण के संबंध में, सदस्य जिला पंचायत सदस्य परकण्डी श्रीमती रीना बिष्ट ने भीरी-परकण्डी चोपता पहुँच मोटर मार्ग पर शौचालय बनाने तथा उथिण्ड-पैलिंग मोटर मार्ग जो कि पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत निर्माणाधीन है की घटिया डामरीकरण के कारण मोटर मार्ग कई स्थानों पर दयीन होने के संबंध में, श्री दिलवर सिंह बिष्ट ग्राम भींगी पल्द्वाड़ी ने पल्द्वाड़ी-वैम्यू-दणधार तक वर्षाकाल में भूस्खलन होने के कारण भूमि का कटान तथा आवासीय मकान को खतरे होने पर चैकडैम निर्माण के संबंध में, ग्राम प्रधान डुंगर सेमला श्रीमती प्रमिला देवी ने ग्राम पंचायत डुंगर सेमला में सामान्य बस्ती से अनुसूचित जाति बस्ती तक भूस्खलन को रोकने हेतु उपचार के संबंध में, ग्राम प्रधान मक्कू श्री विजयपाल सिंह नेगी ने ग्राम मक्कू व जगपुड़ा में अस्सी के दसक की बनी पेयजल योजना का पुर्नगठन तथा ग्राम पंचायत मक्कू में 22 वर्ष पूर्व से बंद पड़ा पशुधन प्रसार केन्द्र को पुनः संचालित करने के संबंध में, ग्राम प्रधान पाव श्री अरविन्द ंिसंह ने प्राथमिक विद्यालय पाव एंव प्रथामिक विद्यालय जगपुड़ा में शिक्षकों के रिक्त पदो ंके संबंध में, श्रीमती कुसुमा देवी ग्राम सिलगोट ने सिलगोट गांव को 300 मीटर मोटरमार्ग से जोड़ने व पैदल पुल निर्माण के संबंध में, ग्राम प्रधान भींगी श्रीमती शान्ता देवी गांव पल्द्वाड़ी-पिलखड़ी तक सड़क 30 वर्ष पहले कटी थी लेकिन आज तक वह सड़क बन्जर पड़ी है जिससे गांव के तोक गैरी व पिलखड़ी के 15 परिवार सड़क सुविधा से वंचित होने के संबंध में, श्री विमलचन्द्र शुक्ला ग्राम नागजगई ने आलवेदर रोड़ निर्माण के अवशेष मलबे का डम्पिंग निर्देशों के अनुसार न होने तथा गोदामों से बिना तोले राशन डीलरों को देने डीलरों द्वारा अधिक मूल्य वसूलने के संबंध में, श्री रविन्द्र लाल ग्राम धूर्वनगर (परकण्डी) ने अपने पुत्र रीतिक कुमार जो पाँच वर्षो से बीमार चल रहा है के इलाज के लिये आर्थिक साहता के संबंध में, श्रीमती गोदाम्बरी देवी ग्राम कुण्डालिया ने सड़क निर्माण मे भूमि का मुआवजा न मिलने के संबंध में शिकायत दर्ज की।
शिविर में गरीब लोगों को ठण्ड से बचने के लिए 50 कम्बल वितरित किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईयां वितरित की गई। उद्यान विभाग द्वारा औद्यानिक औजार एवं बीज बेचे गये। जबकि कृषि विभाग द्वारा भी कृषि यंत्रों की बिक्री की गई। वहीं पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को दवाईयां वितरित की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पौलिंग श्रीमती सावित्री देवी, ग्राम प्रधान उषाड़ा श्री कुवंर सिंह बजवाल, ग्राम प्रधान ढैड़ा श्री योगेन्द्र सिंह सेमवाल, ग्राम प्रधान मक्कू श्री जयवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी मनविन्द कौर, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अरूण अग्रवाल, तहसीलदार जयवीर राम बधाणी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस. के. झा सहित क्षेत्रीय जनता व अधिकाकरी/कर्मचारी उपस्थित थे।
ऊखीमठ ब्लाक के राजकीय इन्टर कालेज पल्द्वाड़ी में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस/बहुद्देशीय शिविर में सड़क, शिक्षा, पेयजल, वन, सड़क निर्माण से क्षति का मुआवाजा सबंधी 80 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये तथा शिविर में उपस्थित लोगों से शिविर का लाभ उठाने का आहवान किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि अवशेष शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निराकरण किया जाय।
शिविर में मुख्य रूप से मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं क्षेत्रीय जनता द्वारा रखी गई।
श्री नन्दन सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता ने भीरी-पल्द्वाड़ी-मक्कूमठ मोटर मार्ग का नाम पूर्व विधायक स्व. श्री गंगाधर मैठाणी मोटर मार्ग तथा ऊखीमठ-किमांणा पंचूलधार मोटर मार्ग का नाम पूर्व विधायक स्व.श्री प्रताप सिंह पुष्पवान मोटर मार्ग के संबंध में, श्री महाबीर सिंह नेगी सामाजिक कार्यकर्ता ने तोणीधार-पैलिंग 06 किमी. मोटर मार्ग सुधारीकरण तथा डामरीकरण के संबंध में, ग्राम प्रधान उथिण्ड श्री हर्षबद्र्वन सेमवाल ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल का भवन के छत क्षतिग्रस्त होने तथा क्र्याक वैण्उ उथिण्ड पैलिंग मोटर मार्ग से हुए नुकसान के संबंध में, सदस्य क्षेत्र पंचायत भींगी श्री विनोद प्रसाद सेमवाल ने स्वजल परियोजना के अन्तर्गत पेयजल तथा तौंणी धार-पैलिंग मोटरमार्ग के चैड़ीकरण व डामरीकरण के संबंध में, सदस्य जिला पंचायत सदस्य परकण्डी श्रीमती रीना बिष्ट ने भीरी-परकण्डी चोपता पहुँच मोटर मार्ग पर शौचालय बनाने तथा उथिण्ड-पैलिंग मोटर मार्ग जो कि पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत निर्माणाधीन है की घटिया डामरीकरण के कारण मोटर मार्ग कई स्थानों पर दयीन होने के संबंध में, श्री दिलवर सिंह बिष्ट ग्राम भींगी पल्द्वाड़ी ने पल्द्वाड़ी-वैम्यू-दणधार तक वर्षाकाल में भूस्खलन होने के कारण भूमि का कटान तथा आवासीय मकान को खतरे होने पर चैकडैम निर्माण के संबंध में, ग्राम प्रधान डुंगर सेमला श्रीमती प्रमिला देवी ने ग्राम पंचायत डुंगर सेमला में सामान्य बस्ती से अनुसूचित जाति बस्ती तक भूस्खलन को रोकने हेतु उपचार के संबंध में, ग्राम प्रधान मक्कू श्री विजयपाल सिंह नेगी ने ग्राम मक्कू व जगपुड़ा में अस्सी के दसक की बनी पेयजल योजना का पुर्नगठन तथा ग्राम पंचायत मक्कू में 22 वर्ष पूर्व से बंद पड़ा पशुधन प्रसार केन्द्र को पुनः संचालित करने के संबंध में, ग्राम प्रधान पाव श्री अरविन्द ंिसंह ने प्राथमिक विद्यालय पाव एंव प्रथामिक विद्यालय जगपुड़ा में शिक्षकों के रिक्त पदो ंके संबंध में, श्रीमती कुसुमा देवी ग्राम सिलगोट ने सिलगोट गांव को 300 मीटर मोटरमार्ग से जोड़ने व पैदल पुल निर्माण के संबंध में, ग्राम प्रधान भींगी श्रीमती शान्ता देवी गांव पल्द्वाड़ी-पिलखड़ी तक सड़क 30 वर्ष पहले कटी थी लेकिन आज तक वह सड़क बन्जर पड़ी है जिससे गांव के तोक गैरी व पिलखड़ी के 15 परिवार सड़क सुविधा से वंचित होने के संबंध में, श्री विमलचन्द्र शुक्ला ग्राम नागजगई ने आलवेदर रोड़ निर्माण के अवशेष मलबे का डम्पिंग निर्देशों के अनुसार न होने तथा गोदामों से बिना तोले राशन डीलरों को देने डीलरों द्वारा अधिक मूल्य वसूलने के संबंध में, श्री रविन्द्र लाल ग्राम धूर्वनगर (परकण्डी) ने अपने पुत्र रीतिक कुमार जो पाँच वर्षो से बीमार चल रहा है के इलाज के लिये आर्थिक साहता के संबंध में, श्रीमती गोदाम्बरी देवी ग्राम कुण्डालिया ने सड़क निर्माण मे भूमि का मुआवजा न मिलने के संबंध में शिकायत दर्ज की।
शिविर में गरीब लोगों को ठण्ड से बचने के लिए 50 कम्बल वितरित किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईयां वितरित की गई। उद्यान विभाग द्वारा औद्यानिक औजार एवं बीज बेचे गये। जबकि कृषि विभाग द्वारा भी कृषि यंत्रों की बिक्री की गई। वहीं पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को दवाईयां वितरित की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पौलिंग श्रीमती सावित्री देवी, ग्राम प्रधान उषाड़ा श्री कुवंर सिंह बजवाल, ग्राम प्रधान ढैड़ा श्री योगेन्द्र सिंह सेमवाल, ग्राम प्रधान मक्कू श्री जयवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी मनविन्द कौर, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अरूण अग्रवाल, तहसीलदार जयवीर राम बधाणी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस. के. झा सहित क्षेत्रीय जनता व अधिकाकरी/कर्मचारी उपस्थित थे।