एल.एस.न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली।दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले आए हैं। दिल्ली में झाड़ू का प्रभाव जनकर चला और ऐसा चला है कि सब कुछ साफ हो गया और लगभग सभी सीटों पर सिर्फ और सिर्फ आप ही दिखा। कांग्रेस का तो नामोनिशां इस बार भी नहीं दिख रहा, बीजेपी ने भी अपनी उम्मीदों के मुताबिक बिल्कुल भी प्रदर्शन नहीं किया। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर अरविंद केजरीवाल ने इस बार भी इतनी बड़ी जीत कैसे पा ली? आम आदमी पार्टी को जीत केवल अरविंद केजरीवाल के नाम पर ही मिली है इसमें कोई शक नहीं। आप का पूरा का पूरा अभियान दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों पर ही फोकस रहा। इनमें मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त बिजली-पानी, महिलाओं को फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण बदलाव विशेष तौर पर शामिल है। दिल्ली के दंगल में इस बार जनता ने उसे चुना जो उन्हें महंगाई के इस दौर में मूलभूत जरूरत की चीजें मुफ्त देने और मुफ्त बनाए रखने का वादा किया। जिसके सहारे आप ने जीत की हैट्रिक लगाई। लेकिन दिल्ली की इस जीत के साथ ही सियासत में एक फ्री के प्रभाव वाली राजनीति के संभावनाओं के नए द्वार खोल दिए हैं।
- 20 हज़ार लीटर फ्री पानी (नल)
- 200 यूनिट तक बिजली फ्री (बिजली )
- महिलाओं को बस में यात्रा फ्री (महिला)
- छात्रों को फ्री यात्रा की गारंटी (DTC बस)
- ग्रेजुएशन तक शिक्षा फ्री (छात्र)
- मुफ्त इलाज की गारंटी (अस्पताल)
- हर इलाके में फ्री वाई-फाई (WiFi)