रूद्रप्रयाग 28 जनवरी 2020, जखोली ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाखाल में माननीय क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार/बहुद्देशीय शिविर में सड़क, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, वन, सड़क निर्माण से क्षति का मुआवाजा सबंधी 80 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये तथा शिविर में उपस्थित लोगों से शिविर का लाभ उठाने का आहवान किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि अवशेष शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निराकरण किया जाय। इस अवसर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अमरदेई शाह कहा कि जनता दरवार का उद्देश्य मौके पर जनसमस्याओं का निराकरण करना होता है। इसी के तहत शिविर आयोजित किया गया है।
उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी को आपसी समन्वय से विकास कार्यों को गति प्रदान करें, ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत इस प्रकार के जनकल्याण शिविर आयोजित कर जनता की समस्याओं को प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि द्वारा एक मंच पर फरियादियों की समस्याओं का समाधान कराना है। उन्होंने अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर समाधान करने को कहाशिविर में मुख्य रूप से मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं क्षेत्रीय जनता द्वारा रखी गई।
ग्राम प्रधान जाखाल व समस्त ग्रामवासी ने ग्राम पंचायत डोभा जाखाल की पटवारी चौकी की जमीन पर ग्राम पहरी द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा किये जाने के संबंध में, श्री अमर सिंह रावत ग्राम नौली भरदार ने किसान पेंशन न मिलने के संबंध में, राजकीय इन्टर कालेज काण्डा पीटीए अध्यक्ष ने विद्यालय भवन को चीड़ के पेड़ो से खतरे के संबंध में, ग्राम प्रधान उदियांणगांव श्री गोपाल सिंह रावत ने ग्राम दाँतागैर में मोटर मार्ग निर्माण, अमथोली जाखाल सकलाना मोटर मार्ग के अन्तर्गत ग्राम उदियाण गांव के भगडा नामी तोक मे आवासीय भवनों के खतरे, ग्राम जाखाल के मरडीगाड सड़क मार्ग से चरपाणी नामक तोक तक सुरक्षा दीवार या जाल निर्माण तथा खेठियां-जवाडी भरदार पेयजल योजना से ग्राम कोट व पलोट को जलापूर्ति के संबंध में, श्रीमती ज्योति देवी ाम जाखाल ने अपनी पुत्री कुमारी प्रिया उम्र 12 वर्ष की जन्म जात से विकलांग है तथा वह बोलने व सुनने में असमर्थ है का विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में, श्रीमती शारदा देवी ग्राम जाखाल ने बिजली के पोल दूर होने के कारण बिजली कनैक्शन न मिलने के संबंध में, श्रीमती चन्द्रमा देवी ग्राम डाँगी भरदार ने प्रधानमन्त्री आवास चाहने के संबंध में, श्री रणवीर सिंह नेगी ग्राम पलोट ने इन्डीयन गैस की गाडी उदियाण गांव से उदर मांडा बासिल पलोट-खिल सकलाण तक गैस गाडी न आने के संबंध में, श्रीमती चौता देवी ग्राम जाखाल ने आवास के ऊपर चीड के पेड़ से होने वाले खतरे के संबंध में, श्रीमती कोषा देवी ग्राम जाखाल ने आर्थिक सहायता चाहने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी मठियाणाखाल तोक ग्राम पंचायत सिलगांव एवं मठियाणा तोक ग्राम पंचायत सोन्दा ने सिलगांव मठियाणा देवी सौन्दा मोटर मार्ग के संबंध में, श्रीमती प्यारी देवी ग्राम जाखाल ने उज्जवला गैस चाहने के संबंध में, समस्त गांव समिति जाखाल भरदार ने ग्राम सभा डोभा जाखाल के अन्तर्गत ग्राम जाखाल में चीड़ के पेड़ो से खतरे के संबंध में, श्री गोपाल सिंह ग्राम जाखाल ने प्रधानमन्त्री सड़क योजना अन्थोली जाखाल सिलगांव मोटर मार्ग पर कास्तकार गोपाल सिंह को प्रतिकर भुगतान न होने के संबंध में शिकायत दर्ज की। शिविर में गरीब लोगों को ठण्ड से बचने के लिए 60 कम्बल वितरित किये गये। कृषि विभाग द्वारा 03 कृषको को स्प्रे मशीन तथा 05 कृषकों को वर्मी बैग वितरित किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईयां वितरित की गई। उद्यान विभाग द्वारा औद्यानिक औजार एवं बीज बेचे गये। जबकि कृषि विभाग द्वारा भी कृषि यंत्रों की बिक्री की गई। वहीं पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को दवाईयां वितरित की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई